आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय की एनएसएस व एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा एनएसएस व एनसीसी वॉलिंटियर्स के द्वारा परेड की गई रो इसके पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई।
इस कार्यक्रम में संगीत विभाग एनएसएस व एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा इस अवसर पर लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव व अन्य शहीदों पर एक नाटक का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय राजगढ़ के मेधावी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में लैपटॉप भी बांटे गए , जिसमें प्रिया भंडारी, स्वाति शर्मा, सपना व तमन्ना चंदेल शामिल थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एसके गांधी द्वारा स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति के विभिन्न आयामों से परिचित करवाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर प्रमोद ठाकुर व एनसीसी प्रभारी डॉ शशि किरण का विशेष योगदान रहा।