आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
26 मार्च। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आज वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के 37 होनहार विद्यार्थियों तथा 10 वॉलीबॉल खिलाड़ी छात्राओं को प्रिंसीपल डॉ. एसके गांधी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के चार पात्र विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पूर्व प्रिसीपल डॉ रामचंद्र शर्मा द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र की पुण्य स्मृति में स्थापित “अखिलेश” छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस वर्ष भी कुल ₹20000 की छात्रवृत्तिया प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसीपल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।इसके उपरांत प्रस्तुतियों का सिलसिला आरंभ हुआ जिसमें सरस्वती वंदना, योग नृत्य, हरियाणवी नृत्य, एकल गायन, पंजाबी नृत्य तथा नाटी प्रमुख रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गांधी ने अपने उद्बोधन में छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ अपने चहुंमुखी विकास की ओर ध्यान देने का आह्वान किया।
उन्होंने पुरस्कृत छात्रों को बधाई दी तथा आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने डॉ रामचंद्र शर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्रों का आजीवन छात्रवृत्ति द्वारा प्रोत्साहन करने के लिए उनका धन्यवाद किया ।प्रोफेसर वंदना गुप्ता ने प्राचार्य का मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक वर्ग ने भाग लिया।