राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के वी वॉक विभाग के जूनियर्स ने दी अपने सीनीयर को विदाई

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरयाल,धर्मशाला

02 मई।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में वीवॉक तृतीय वर्ष का विदाई समारोह आयोजित किया गया।धर्मशाला के कोतवाली बाज़ार नगर निगम के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रचार्य डॉ राकेश कुमार पठानिया के निर्देशन में वीवॉक विभाग के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अजय कुमार चौधरी ने की,जबकि प्रचार्य डॉक्टर राकेश कुमार पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।वाइस प्रिंसिपल डॉ संजय पठानिया और विभाग नोडल ऑफिसर डॉ अजय कुमार चौधरी बतौर वशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।इस समारोह का आयोजन वीवॉक।हॉस्पीटलटी एंड टूरिज़्म व रीटेल मेनेजमेंट प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने वी वॉक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की विदाइ के लिए किया।विदाई समारोह की शुरुआत परंपरागत तरीके से सीनियर को तिलक लगाकर व् रिवन काटकर किया। छात्राओं ने इस अवसर पर कॉलेज में एक साथ बिताए समय को याद किया।मुख्यातिथि प्रचार्य डॉ राकेश कुमार पठानिया व वाईस प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार पठानिया को बैज लगाकर बुके देकर सम्मानित किया।नोडल अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार चौधरी ने बताया कि कॉलेज में बिताए समय को सभी ने याद किया। इतने दिनों से एक-दूसरे के साथ रहने से सभी से लगाव हो गया था। इसलिए विदाई के समय सभी भावुक हो गए। स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक ,रंगा- रंग प्रस्तुति के साथ कॉलेज को गुड बाय कहा। प्रचार्य डॉ. राकेश कुमार पठानिया ने स्टूडेंट्स से कहा कि आपने महाविद्यालय में शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों से जो सीखा है, वह भविष्य में आपके काम आएगा, इसलिए निरंतर सीखते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ईश्वर से आपके आगे के जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करते हैं।

प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पठानिया ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उम्मीद की कि वह समाज में अपना योगदान देते हुए अपने आचरण एवं व्यवहार से महाविद्यालय धर्मशाला का नाम रोशन करेंगे।विभाग के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अजय कुमार चौधरी ने मुख्यातिथि,प्राध्यापकों, स्टाफ, विद्यार्थियों व विशेषकर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में बताया,नोडल ऑफिसर डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि हम प्राध्यापकों के लिए भी बहुत भावुक दिन हैं।उन्होंने वी वॉक विभाग के समस्त स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि वीवॉक विभाग अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। नोडल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।पार्टी में विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न जिम्मेदारियां संभाल कर आपसी सहयोग का अच्छा प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों ने कई प्रस्तुतियाँ जैसे नृत्य, गायन, रैंप वॉक आदि गतिविधियों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समारोह समाप्ति पर गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता ज्ञापित की। छात्राओं ने मॉडलिंग, रैंप-वॉक, नृत्य, डायलॉग-डिलीवरी तथा विविध गतिविधियों के माध्यम से समारोह को अत्यधिक मनोरंजक और रोमांचक बनाया।इस अवसर पर हॉस्पिटलटी एंड टूरिज़्म के आदर्श मिश्रा मिस्टर फेयरवेल व अंशिका शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया।मिस्टर पर्सनालिटी केतुल और मिस पर्सनेलिटी मिस शिखा धीमान को चुना गया। रिटेल मेनेजमेंट में आकाश गुलेरिया मिस्टर फेयरवेल व नेहा को मिस फेयरवेल चुना गया। मिस्टर पर्सनालिटी सौरभ को चुना जबकि मिस पर्सनालिटी, साक्षी शर्मा को चुना गया। चयनित विधार्थीयों को सम्मानित किया।मंच का संचालन सुहानी, दीपशिखा मुस्कान,साक्षी,प्रियंका, अभिषेक ने बखूबी से सम्भाला। प्रिंसिपल डॉ. राकेश कुमार पठानिया और विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार चौधरी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बीबीए डिपार्टमेंट के सहायक आचार्य प्रो सुजाता कौंडल, प्रो मिनाक्षी सरोच, प्रो धीरज कटोच, प्रो तनूजा शर्मा, प्रो रोहित सबरवाल, प्रो तरसेम जरयाल, प्रो कपिल शर्मा, प्रो अंशुल राणा, प्रो कनिका सूद, प्रो शैशव शर्मा, संजीव कपूर,सुशांक गुप्ता, हितेश शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *