आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में एनएसएस 7 दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया गया। आज विशेष शिविर के अंतिम दिन मुख्यातिथि के रूप में डॉ. संजीवन कटोच उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी इकाई एक निशेष कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी इकाई दो पूजा संदल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीनियर वॉलंटियर रोहन धीमान, आशिव कुमार, मोनिका तथा अंशिका भी उपस्थित रहे। अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गय, जिसमें स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर के अंतिम दिन वर्ष 2024 के लिए एनएसएस कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी में कैंपस प्रेसिडेंट गौरव शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सानिया चौधरी, सेक्रेटरी शाइना डोगरा और केशव शर्मा तथा ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में रोबिन राणा और सोनाली ठाकुर को चुना गया। ड्रिल इंचार्ज रिगजिन दोरजे तथा रिया चौधरी को बनाया गया। यूनिट 1 लीडर भारती शर्मा तथा यूनिट 2 लीडर के रूप में अखिल राणा को चुना गया। कैंप में आउटस्टैंडिंग वॉलंटियर्स केशव, शोभित, तनु गौतम, सोनाली ठाकुर, करण को चुना गया। प्राचार्या डॉ संजीवन कटोच जी ने स्वयंसेवियों को उत्साहपूर्वक काम करने के लिए प्रेरित किया तथा इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा दी। ध्वज उतारने के साथ सातवें दिन की सफलतापूर्वक समाप्ति की।