आवाज ए हिमाचल
भरमौर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत दूसरा दिन फाउंडेशन लिटरेसी एंड नुमेरेसी डे के रूप में मनाया गया, जिसमें बहुत सी एक्विटीज बच्चों से करवाई गई।
पाठशाला के इकलौते अध्यापक नेक राज ने बताया 8 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक सभी विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। पहला दिन शिक्षण अधिगम सामग्री पर आधारित था।
वहीं आज बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान फाउंडेशन लिटरेसी एंड नुमेरेसी डे के रूप में मनाया गया। बच्चों को मूलभूत शिक्षा देना ही फाउंडेशन लिटरेसी एंड नुमेरेसी डे का सही मायने में अर्थ है तथा साथ में राष्ट्रीय कृमिमुक्त दिवस भी मनाया गया।