आवाज़ ए हिमाचल
25 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत अल्प अवधि कोर्स शुरू हाे रहे हैं। आइटीआइ संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष रविंद्र जम्वाल व एचसीएम पुष्पा कुमारी ने बताया संस्थान में 13 ट्रेडाें के अंतर्गत अल्प अवधि कोर्स शुरू हाे रहे हैं। यह कोर्स हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से निशुल्क करवाए जाएंगे। इनकी अवधि 300-500 घंटे तक की होगी और कक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू कर दी जाएंगी।
कोर्स के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रहेगी। साथ ही जॉब करने वाले इच्छुक युवाओं के लिए कक्षाएं, दूसरे शनिवार व रविवार तथा किसी भी सरकारी छुट्टी के दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलाई जाएंगी। बेरोजगार व कंपनी में कार्य करने वाले युवा अपनी योग्यतानुसार काेर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। 13 काेर्साें में वेल्डिंग टेक्नीशियन, प्लंबिंग जनरल, एंब्रोईडेरी मशीन ऑपरेटर, डीटीएच सेट टॉप बॉक्स इन्स्टालेशन, फील्ड टेक्नीशियन व होम अप्लाइंसेस, सेविंग मशीन ऑपरेटर, टेलर, हेयर स्टायलिस्ट, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सोलर पेनल इंसटालेशन, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा रीटेल सेल्स एसोशिएट शॉर्ट-टर्म कोर्स शामित हैं।
इच्छुक अभ्यार्थी योग्यता प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ 15 अप्रैल तक सुबह साढ़े 9 से 5 बजे तक सभी कार्य दिवस को आवेदन कर सकते हैं। सभी काेर्स में 30 सीटें निर्धारित की गई हैं। कोर्स पूरा होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थी को भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा और प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थी को रोजगार दिलाने में भी सहायता की जाएगी। राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में कोर्स करने वाले प्रशिक्षणार्थी किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।