राजकीय उच्च विद्यालय नरायणी के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

27 जनवरी।राजकीय उच्च विद्यालय नरायणी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मोनिका ठाकुर ने ध्वजारोहण किया व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान श्याम लाल शर्मा, तेजिंदर, अशोक अत्री, कमल गौतम, वंदना शर्मा, आरती विशिष्ट व सुनीता देवी समेत सभी स्कूल स्टाफ मेंबर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में दसवीं कक्षा के सौरभ, तेज प्रकाश, कुणाल, भावना, रंजना व नवम कक्षा के पल्लवी, प्रीति ,अंकिता ,दीक्षा ,गुरप्रीत, दिशा हिमांशु, सौरभ, गौरव, दीक्षित व आठवीं कक्षा के झलक मुस्कान, दिव्या, अंजलि, रोहिणी मानस सचिन तथा सातवीं कक्षा के विनय, मनमोहन, कुसुम, डिंपल, अपराजिता तथा अन्य कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जहां इस सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गए।आयोजित कार्यक्रम में मतदान दिवस पर भी छात्रों ने स्लोगन बनाकर स्कूल प्रांगण में रैली निकाली और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *