आवाज़ ए हिमाचल
05 जून।राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में शनिवार को प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे। एचजीसीटीए के आह्वान पर कॉलेज प्राध्यापकों ने मांग रखी है कि जब तक उन्हें यूजीसी के तहत सातवें वेतन आयोग के लाभ नहीं दिए जाते तब तक पूरे परदेश में कॉलेज प्राध्यापक इसी तरह से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जसरोटिया ने बताया कि देश के अधिकतम राज्यों में कॉलेज प्राध्यापकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ दिए जा रहे हैं लेकिन प्रदेश में इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से प्राध्यापकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करने के साथ रोजाना गेट मीटिंग कर एक घंटे तक धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्राध्यापकों को एमफिल और पीएचडी इंक्रीमेंट नहीं दिया जा रहा है जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में सारे लाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही परदेश के 90 महाविद्यालयों में इस समय प्रिंसिपल नही हैं। जसरोटिया ने बताया कि इन मांगों को लेकर आज से प्राध्यापक वर्ग 9 जून तक भूख हड़ताल पर बैठे हैं और आगामी रणनीति भी जल्द ही तैयार कर ली जाएगी।