आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नुरपुर
13 अक्तूबर । राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में कंप्यूटर लैब की शुरआत की गई। इस लैब में 40 कंप्यूटर स्थापित किये गए हैं। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए कॉलेज प्रधानाचार्या अरुणा शर्मा ने बताया कि कॉलेज में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई है। जिसमे 40 कंप्यूटर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मे 40 बच्चे कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी कंप्यूटर इंटरनेट नेटवर्क से जुड़े हैं और कॉलेज प्रबन्धन का प्रयास है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने बताया कि नूरपुर कॉलेज में छात्रों को सभी आधुनिक सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही बच्चों को टेक्नोलॉजी के साथ प्रभावी ढंग से पढ़ाये जाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर नूरपुर नगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार (शिवू) ने भी कम्प्यूटर लैब को भी देख कॉलेज स्टॉफ व कॉलेज बच्चों को शुभकामनाए दी।इस मौके पर कॉलेज का स्टॉफ भी मौजूद रहा।