: रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व एसडीएम द्वारा नामित तहसीलदार नूरपूर राधिका की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न
: चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा के लिए जरुरी सामान आदि को खरीदने हेतु बजट का किया प्रावधान
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपूर ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में गवर्निंग बाॅ॑डी की मीटिंग रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व एसडीएम द्वारा नामित तहसीलदार नूरपूर राधिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्य शमिल रहे ।इसमें चिकित्सालय में रोगियों की सुविधा के लिए जरुरी सामान आदि को खरीदने हेतु बजट का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही तहसीलदार नूरपूर राधिका ने आयुर्वैदिक चिकित्सालय का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि सुलयाली आयुर्वैदिक चिकित्सालय में रोजमर्रा की मरीजों के काम में आने वाले बिस्तरें, कम्बल, चादरें और कई सामानों को खरीदने के लिए गवर्निंग कमेटी में फैसला किया है। इसके लिए लगभग छः लाख रुपया का बजट इस वर्ष 2023-24 के लिए पास किया है।