आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )
21 दिसंबर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंद्रनगर में मंगलवार को अग्निशमन विभाग जोगिंद्रनगर द्वारा छात्राओं को आपदा से निपटने, इनके कारण व उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने कहा कि स्कूली बच्चों को आपदाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मॉकड्रिल का आयोजन करवाया गया। जिसमें अग्नि शमन विभाग जोगिंदर नगर के प्रभारी शेर सिंह सकलानी द्वारा आग ,सड़क दुर्घटना,प्राकृतिक आपदा सहित कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जहां एक और छात्राओं को मॉकड्रिल,
से प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए वहीं भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत और बचाव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार से वे आपदा के समय दूसरों व अपनी मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों व कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं का आभार व्यक्त किया व उम्मीद जताई कि आपदाओं से संबंधित दी गई जानकारी से बच्चों को काफी मदद मिलेगी।