आवाज ए हिमाचल
26 अप्रैल। वन मंत्री राकेश पठानिया ने जिला प्रशासन को अपने परिवार के मलकवाल स्थित वीवीएम नर्सिंग इंस्टीटयूट में 100 बिस्तर का 50 प्रशिक्षित नर्सों सहित निशुल्क कोविड केयर सेंटर खोलने की पेशकश की है। सोमवार को इस संदर्भ में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति को एक पत्र लिखकर यह ऑफर दिया। राकेश पठानिया ने उपायुक्त को कहा है कि वह इस संदर्भ में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें, ताकि स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग इंस्टीटयूट में दी जाने वाली सुविधाओं की जांच पड़ताल कर सके।
राकेश पठानिया ने इस संदर्भ में बताया कि जिला कांगड़ा में कोविड पॉजिटिव रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है जोकि चिंताजनक है। उन्होंने कहा उनके परिवार का मलकवाल में नर्सिंग इंस्टीटयूट है, जहां कोविड केयर सेंटर चल सकता है। उन्होंने कहा वह सेंटर के संचालन के लिए 50 प्रशिक्षित नर्सें भी मुहैया करवाएंगे। उन्होंने बताया यह सुविधा मेरे परिवार की तरह से निशुल्क प्रदान की जाएगी।