आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
06 अगस्त। नूरपुर की ऐतिहासिक राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष पर पहली बार आयोजित करवाई जा रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आज शनिवार को वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने राज्यकीय माध्यमिक पाठशाला बदूही खास में वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैच के साथ शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के तहत बनाए गए चार जोन के 25 निजी तथा सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध संस्कृति और स्वतंत्रता सेनानियों के आज़ादी में दिए गए योगदान का लम्बा इतिहास विद्यमान है। हमारी संस्कृति की उच्च परम्पराओं को बनाये रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति व इतिहास से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास की परम्पराओं के साथ बुजुर्गों द्वारा स्थापित किए गए उच्च आदर्शो को कायम तथा उनकी विस्तृत जानकारी रखना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि नूरपुर का इतिहास ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी वज़ीर राम सिंह पठानिया तथा आज़ादी में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अन्य वीरों से जुड़ा है।
राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के साथ खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य प्रतियोगिताओं के साथ बच्चों को जोड़ने की एक नई शुरुआत की है ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस महोत्सव के आयोजन के लिए प्रेरणा मिल सके।
वन मंत्री ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां मानसिक तनाव दूर होता है वहीं शारीरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है। इससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मिलने तथा अपने प्रदर्शन के लिए एक बेहतर मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर खिलाड़ी को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है ताकि कोई भी खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से वंचित न रहे।
वन मंत्री ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए सभी लोगों से आगे आने का आह्वान किया।
इससे पहले, स्कूली बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
वन मंत्री ने इस मौके पर दो बहनों अनु तथा आदर्श शर्मा द्वारा देश भक्ति पर तैयार किये गए युगल गीत का पोस्टर लांच किया। उन्होंने देश भक्ति गीत गाने वाली बेटियों की प्रशंसा की।
इस मौके पर बदूही स्कूल की प्रिंसिपल अनु महाजन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान राजेश चिब तथा नूरपुर पब्लिक स्कूल के एमडी अरविंद डोगरा ने भी अपने विचार रखे।
ये रहे मौजूद
प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा दीक्षा पठानिया, पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी, उप प्रधान राजेश चिब, बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के एक्सईन जेएस राणा, कॉलेज प्रिंसिपल अरुणा शर्मा सहित निजी तथा सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल, हेडमास्टर, प्राध्यापक, अध्यापक, बच्चे तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।