आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
28 जुलाई। शिक्षा खंड नादौन के दुर्गा सिंह सीसे विद्यालय में प्रिंसिपल प्रेम चंद की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अगले तीन बर्षो के लिए विद्यालय की एसएमसी कमेटी का गठन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से राकेश पठानियां को प्रधान चुना गया । इसके अतिरिक्त नव निर्वाचित कमेटी में संजीव कुमार, संजीवन देवी, कपिल शर्मा, लाजवंती देवी, रंजना कुमारी, वीरेंद्र पठानियाँ, सीमा देवी, सुनील कुमार, संजीव कुमार, सुषमा देवी, कल्पना कुमारी, अमर सिंह, नरेश चंद, नरेंद्र कुमार को शामिल किया गया ।
विद्यालय के प्रिंसिपल प्रेम चंद ने बताया कि स्कूल की नई एसएमसी कमेटी गठित होने के जरनल हाउस में यह भी निर्णय लिया गया कि कर्ण सिंह पठानियां द्वारा दुर्गा सिंह स्मारक सीसे विद्यालय का नाम बदल कर स्वर्गीय नाइक मान सिंह के नाम पर रखने की जो मांग की गई थी उस पर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी असहमति जताते हुए स्कूल का नाम नहीं बदलने का निर्णय लिया । कमेटी ने यह भी फैसला लिया कि स्कूल के प्रांगण में शहीदों की पट्टिका लगाई जाए ताकि उससे क्षेत्र के शहीदों को याद किया जा सके एवं शहीदों द्वारा देश की रक्षा करते हुए जो बलिदान दिया है उनके देश के प्रति दिए गए बलिदान को स्मरण करके स्कूल के बच्चों में देश भक्ति की भावना पैदा हो सके ।