आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शनिवार को 39 मील व्यापार मंडल की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके मंडल के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
इस दौरान राकेश चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ पूर्ण सिंह को उपाध्यक्ष, रामप्रसाद शर्मा को महासचिव, मनोज कुमार को कार्यकारणी सदस्य, जीवन लाल कौंडल को सलाहकार और पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी को भी सलाहकार नियुक्त किया गया।