आवाज ए हिमाचल
31 जुलाई। प्रदेश विधानसभा में मानसून सेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से पक्ष व विपक्ष के साथ बातचीत की जाएगी। इसके लिए सर्वदलीय बैठक होगी, जिसका आयोजन रविवार को किया जा रहा है। रविवार को सुबह 10ः30 बजे विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में सत्तापक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, नए चुने गए चीफ व्हिप व डिप्टी चीफ व्हिप के अलावा सत्तापक्ष के कुछ दूसरे विधायक भी शामिल हो सकते हैं।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व उनके साथ कुछ अन्य वरिष्ठ विधायक तथा माकपा के नेता राकेश सिंघा व आजाद विधायक होशियार सिंह इस बैठक का हिस्सा होंगे। यहां सत्र के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कुछ मुद्दे रखे जाएंगे, जिन पर चर्चा होगी।