आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक बिना किसी छुट्टी के सभी शाखाएं खुली रखने के निर्देश जारी किए हैं। यानी अब बैंक संडे को भी बैंकों में कामकाज होगा। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि 31 मार्च को वित्तिय वर्ष 2022-23 खत्म हो रहा है। सरकार से जुड़े सभी लेनदेन इस तारीख तक पूरे हो जाने चाहिए। यही कारण है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को सरकारी लेनदेने के लिए शाखाएं खोलने के आदेश जारी किए हैं।
केंद्रीय बैंक के पत्र में कहा गया है कि सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च, 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना चाहिए। इसने आगे कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च, 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा।