आवाज़ ए हिमाचल
सीतामढ़ी। कहते हैं जोड़ियां हर किसी के लिए भगवान बनाकर भेजता है, व्यक्ति चाहे जैसे हो उसे जीवनसाथी अपने आप को चुनने का भी हक है। कुछ ऐसा ही नजारा बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में देखने को मिला। जहां 3 फुट के दूल्हे ने 3 फीट की ही दुल्हन से धूमधाम से शादी रचाई। वहीं इस अनोखी शादी की जिले भर में चर्चा भी हो रही है। दरअसल, दुल्हन और दूल्हे की लम्बाई महज तीन फट ही है।
बता दें कि दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड़ की रहने वाली है,। जिसका नाम पूजा है। हालांकि दुल्हन की उम्र 21 साल है। दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है। दोनो की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई। शादी समारोह में दूल्हे दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए।
योगेंद्र ने बताया कि लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे। लेकिन लंबाई कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी। उन्होंने बताया कि काफी दिनों के बाद मुझे अपना जीवन साथी मिल गया है। उन्होंने इस दौरान ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि रब ने दोनों की जोड़ियां बना ही दी। मैं अपना जीवन साथी पाकर खुश हूं। वहीं इस अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। हालांकि इस शादी से दोनों के परिवार खुश हैं।