आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। मंगलवार को आपदा प्रबंधन समिति शाहपुर की एक बैठक उप मंडल अधिकारी करतार चंद की अध्यक्षता में एसडीएम ऑफिस शाहपुर में हुई। इस दौरान रेवेन्यू डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग, होमगार्ड, शिक्षा विभाग के नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान उप मंडल अधिकारी करतार चंद ने बताया कि 8 जून को जून को रजोल स्थित आपदा साइट पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह मेगा मॉक ड्रिल आने वाली बरसात में संभावित आपदा प्रबंधन के लिए कारगर साबित होगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आपदा से निपटने के लिए तरीके समझाए जाएंगे और उनको ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने विभिन्न कर्मचारियों से अपील की कि वह 8 जून को रजोल के आपदा साइट पर सुबह 11:00 अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं और इस मेगा मॉक ड्रिल का हिस्सा बनें।