आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि, टांडा
16 दिसंबर। जब सेवा का भाव में मन में हो तो निरंतर कदम आगे बढ़ते हैं और भगवान भी उसकी मदद करते हैं । समाजसेवा में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले शाहपुर के चडी निवासी रजनेश शर्मा ने 65वीं बार रक्तदान कर एक और के जीवन में खुशियां लाई हैं । हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत रजनेश शर्मा लंबे समय से स्वामी रामदेव के पतंजलि योग पीठ से से भी जुड़े हैं तथा योग शिक्षक हैं ।सेवा का भाव इस तरह उनके दिलों दिमाग में कूट कूट कर भरा है कि उन्होंने अपनी पत्नी रमा शर्मा सहित मरणोपरांत अपनी देह मेडिकल कालेज में दान करने का निर्णय लिया है,
ताकि उनकी देह मेडिकल कालेज के छात्रों की पढ़ाई के काम आ सके। बुधवार को टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल में उन्होंने एक उप-चाराधीन रोगी सरबजीत सिंह को रक्तदान किया । यह उनका 65वां रक्तदान है। रजनेश शर्मा हर तीसरे महीने स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं और अन्यों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं । योग कैंप लगाकर लोगों को योग और प्राणायाम सिखाना उनकी दिनचर्या में शामिल है । समाजसेवा में अहम भूमिका निभाने वाले रजनेश शर्मा को अनेकों संगठन सम्मानित भी कर चुके हैं ।