आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 मार्च।यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा जिला में सदर विकास खंड के अंतर्गत रघुनाथपुरा पंचायत में मशरूम उत्पादन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण देवी राम द्वारा दिया गया व जिसका मूल्यांकन व समीक्षा सुरेश कुमार ने की। प्रशिक्षण में रघुनाथपुरा पंचायत की 33 महिलाओं ने मशरूम उत्पादन में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें स्वंय सहायता समूह व बीपीएल परिवार की 30 महिलाएं तथा एपीएल परिवार की 3 महिलाएं शामिल रही। ग्राम पंचायत प्रधान मोनु देवी ने प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिये।
इस अवसर पर उन्हांेने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मेहनत लगन से काम करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में बहुत सारे लोग मशरूम उत्पादन से जुड़े हैं और अपनी आजीविका अर्जित कर रहे है। मशरूम न केवल सब्जी के तौर पर प्रयोग किया जाता है बल्कि इस के औषधीय गुण भी हैं।
संस्थान के निदेशक मंगत राम भारद्वाज ने सभी महिलाओं को महिला दिवस के महत्व के बारे मे बताया। आज महिलाएं पूर्णतया जागरुक हैं और अपने गांव जिला प्रदेश तथा देश के विकास में पूरा सहयोग दे रही हैं। उन्होने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधिओं में निशुल्क प्रशिक्षण देता है जिसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है।
उन्होंने बताया की संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधिओं में प्रशिक्षण देता है जिनमें ड्रेस डिजाईनिंग, ब्यूटीपार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगो को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर संकाए सदस्य लीना शर्मा, अजय चंदेल तथा सिलाई केंद्र की शिक्षिका मीना शर्मा भी उपस्थित रहे।