आवाज़ ए हिमाचल
09 दिसंबर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर बयान दिया। जनरल रावत अपने तय दौरे पर थे। बुधवार को उन्होंने पत्नी व् 11 अन्य कर्मियों संग 11.48 पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12:08 बजे अपना नियंत्रण गंवा दिया। बाद में कुछ लोगों ने इस हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा।
स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंच गया। उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला गया, उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की मौत पर गहरा शोक व संवेदना प्रकट की।