आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
03 अक्टूबर।नूरपुर प्रदेश में राजनेताओं ने शैक्षणिक संस्थान तो बनाए हैं,लेकिन उनमें शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया गया।यह बात रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा के संस्थापक आईएएस अकिल बक्शी ने कही।
नूरपुर विधानसभा में 26वीं पंचायत में पुस्तकालय खोलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का लक्ष्य यह है कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा की सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य उनकी संस्था द्वारा रखा गया है, जिसके तहत 50 प्रतिशत पुस्तकालय खोल दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जसूर में एक बड़ा पुस्तकालय खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ न केवल छात्र पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि उन्हें कैरियर काउन्सलिंग भी दी जाएगी। अकिल बक्शी ने कहा कि वह स्वयं भी आईएएस हैं और उन्होंने भी प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ही यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी युवाओं को यूपीएससी, एचपीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर खोले गए पुस्तकालयों में जो भी समस्या आ रही है, उनका जल्द समाधान कर दिया जाएगा।