योग युक्त, नशा मुक्त बने हिमाचल : स्वामी संकल्प देव

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में सम्पूर्ण हिमाचल के प्रवास के तहत जिला कांगड़ा के 19दिवसीय  प्रवास के दौरान युवा भारत केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव ने कार्यक्रम संयोजक योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा, हेल्थ एवम वेलनेस केंद्र आयुष विभाग शाखा रैत के सहयोग  द्वारा क्रमवार केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला व शाहपुर परिसर में  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा.विवेक शर्मा तथा डा. जितेंद्र की अध्यक्षता में स्वंयसेवियों को ,जिला मुख्यालय स्थित धर्मशाला में लाला लाजपतराय जिला एवम मुक्त सुधार गृह में कारागार अधीक्षक  विकास भट्टाचार्य की  अध्यक्षता में कैदियों को नशा मुक्ति केंद्र अब्दुलापुर में आदर्श शर्मा की अध्यक्षता में नशा ग्रस्त युवाओं को, बीएड कालेज द्रोणाचार्य के एमडी बीएस पठानिया
की अध्यक्षता में प्रशिक्षुओं को, न्यू ईरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल छतडी में प्राचार्या सुषमा गुलेरिया की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं के लिए  योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस में स्वामी संकल्प देव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा जिस  माध्यम से हमें सुख मिलता है, उसी के वियोग से हमें दुखों की प्राप्ति होती है । यह प्रत्यक्ष प्रमाण है जिसको प्रत्येक व्यक्ति अनुभव करता है, फिर भी
उसी ओर उसका आकर्षण सदैव बना रहता है । अतः केवल योग ही ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा युवा शक्ति भी जो दिन प्रतिदिन मादक द्रव्यों से क्षीण हो रही है, उसके निदान के लिए पूज्य  स्वामी संकल्प देव ने  योग युक्त नशा मुक्त करके प्रदेश को शरीर के साथ साथ मानसिक रूप  से भी स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने  युवाओं को संकल्प भी दिलाया । इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से युक्त  तनावपूर्ण जीवन में  दुर्लभ मानव जीवन को योगमय बनाना  चाहिए जिससे स्वस्थ सुदृढ़ सशक्त और आदर्श राष्ट्र का निर्माण हो सके तथा स्वदेशी धन अपने देश में ही रहे, इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं और घरेलू जीवन शैली को अपनाने पर बल देना चाहिए ।
इस अवसर पर 500 के लगभग प्रतिभागियों सहित भारत स्वाभिमान के गौतम पठानिया, जिला प्रभारी अमरजीत डडवाल, उद्यालक(आयुष), योग समिति जिला प्रभारी प्रीतम सिंह, ओंकार सिंह गुलेरिया, हरनाम सिंह, कुलदीप पटियाल, शिव सिंह, रिपन, राजेंद्र सिंह, दिव्या नैय्यर ने भी सफलतापूर्वक कार्यक्रम संचालन में अपनी भूमिका निभाई। स्वामी ने कांगड़ा के  प्रवास के पश्चात जिला चंबा के प्रवास की ओर प्रस्थान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *