योग की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर निधि डोगरा को जन्मदिवस पर मिला एक लाख का तोहफा, सीएम ने किया सम्मानित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 हमीरपुर, 14 अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की नवमी कक्षा की छात्रा और योग की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर निधि डोगरा (रबर डॉल) के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विशेष प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।

निधि डोगरा की योगासनों की प्रस्तुति और योग में उपलब्धियों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है। निधि डोगरा को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस उपहार से जहां एक तरफ और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अन्य बच्चों को भी योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

जिससे अपने आप को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकेंगे। निधि डोगरा जिला हमीरपुर तहसील सुजानपुर चौरी खियूंद की रहने वाली हैं। निधि डोगरा छह विश्व कीर्तिमान योगासनों में स्थापित कर चुकी हैं। योगा वर्ल्ड बुक की राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड एंबेसडर भी बनाई गई हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। साथ ही वह विभिन्न मल्टी रियलिटी शो को भी जीत चुकी हैं।

निधि डोगरा अपने योगासनों का प्रशिक्षण अपने पिता शशि कुमार से प्राप्त कर रही हैं, जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जब उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र और आर्थिक सहायता मिली तो वह बहुत खुश हुए। स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा व सभी अध्यापकों सहित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने इस उपहार के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *