आवाज़ ए हिमाचल
परवाणू। परवाणू स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को प्रदेश स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान फिजिकल एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर ललित चौहान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे, वहीं टकसाल पंचायत की प्रधान संतोष व स्कूल प्रिंसीपल किरण शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में ब्वॉयज व गल्र्स दोनों कैटेगरी में शिमला की टीम पहले स्थान पर रही। ब्वॉयज केटेगरी में सोलन की टीम रनरअप व ऊना की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं, गल्र्स केटेगरी में सोलन की टीम रनरअप व हमीरपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान भोपाल में 18 जून को होने वाली राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम का चयन किया गया। गर्ल्स में अदिति (शिमला), निधि (हमीरपुर), रुक्मणि (शिमला) व भावना (ऊना) को शामिल हैं, जबकि ब्वॉयज में ऋत्विक (शिमला), यश सोलन, नवीन (ऊना) व शौर्यवीर (शिमला) को जगह मिली है।