आवज़ ए हिमाचल
4 सितम्बर। यूपी सरकार का मानना है कि प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 69 लाख 93 हजार लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। जिसमे अब तक 6 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है।
यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरण है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 250 मरीज है। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।