यूपी: भाजपा की जीत पर बाबर ने बांटी थी मिठाई, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के कठघरही गांव में एक मुस्लिम युवक बाबर आज़म को भाजपा के जीत की खुशी में मिठाई बांटने पर  उसी के पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना बीते 20 मार्च की है। बाबर के परिवार ने बताया कि वह बीजेपी का कार्यकर्ता था और भाजपा की जीत के लिए प्रचार भी करता था। 10 मार्च को जब बीजेपी चुनाव जीत गई तब बाबर ने पड़ोसियों को मिठाईयां बांटी थी और इसी के चलते उनके पड़ोसी काफी नाराज थे।

मामले में रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए कुशीनगर के कठघरही गांव के बाबर की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि भाजपा के पक्ष में वोट देने और जीत पर खुशी मनाने पर पिटाई में घायल युवक ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार की शाम उसका शव घर लाया गया। रविवार सुबह परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को घर के दरवाजे पर रखकर हंगामा किया। यह जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक और एसडीएम उसके घर पहुंचे।

दोनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को राजी किया। इसके बाद परिजनों ने शव का सुपुर्द ए खाक किया।

क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा लेते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। एसओ डीके सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गईं है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *