आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा करवाने का अवसर दूसरी बार फिर मिल गया है। इस वार 28 मई को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे निचले हिमाचल के युवक व युवतियों को घर के नजदीक और कम खर्च में सिविल सेवा परीक्षा में बैठने का अवसर मिल पाएगा। पिछले वर्ष पांच जून को पहली बार धर्मशाला में लिखित परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डा. निपुण जिंदल पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक महत्त्वपूर्ण बैठक में भाग लेकर लौटे हैं। पिछले वर्ष के सफल आयोजन के बाद इस बार भी धर्मशाला को इन परीक्षाओं की मेजबानी करने का अवसर मिला है।
उधर परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कि जल्द ही बैठक कर संबंधित विभागों से परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। डा. जिंदल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।