यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की टीम ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                 स्वर्ण राणा,नूरपुर

05 जून। यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।यह शिविर आदर्श पब्लिक स्कूल जसूर में सम्पन्न हुआ।इस शिविर में आईपीएस डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न और नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।शिविर में 33 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।डीएसपी अशोक रत्न ने नूरपुर ऑफ यूथ अगेंस्ट ड्रग्स के प्रधान रवि मेहरा और उनकी समस्त टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन करना एक बहुत सुखद अहसास कराता है।

उन्होंने कहा कि जो भी शख़्स रक्तदान करता है वो किसी देवता से कम नही है क्योंकि उसका रक्त किसी ऐसी जरुरतमंद इंसान के काम आएगा जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा होगा।इसलिए अगर इन रक्तदानियों को देवदूत कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि युवा जोश देश की दिशा और दशा निर्धारित करता है इसलिए अगर वो इस तरह के पुनीत कार्यों में आगे आएं तो समस्त समाज को एक बेहतर संदेश जाता है ।उन्होंने कहा कि कई बार युवा दोपहिया वाहन चलाते समय जोश में आकर इतनी रफ्तार से वाहन चलाते है कि वो हादसे का कारण बन जाते है।इससे जहां वो अपनी जिंदगी गवां देते है वही अपने पीछे हंसते खेलते परिवार का रोता बिलखता छोड़ जाते है।उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की।

वहीं नूरपुर ब्लड डोनर क्लब जे अध्यक्ष राजीव पठानिया ने कहा कि रक्तदान एक महादान है।पठानिया ने कहा कि आज के इस कॅरोना काल में रक्त के अभाव है क्योंकि जब किसी व्यक्ति को वैक्सीन लग जाती है तो वो 14 दिनों तक रक्तदान नही कर सकता ।ऐसे मे युवाओं की इस पहल का वो दिल से सम्मान करते है।उन्होंने कहा कि नूरपुर ब्लड डोनर क्लब भी इसी तरह शिविरों के माध्यम से और आपातकाल में जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवाता है।उन्होंने कहा कि हमारे क्लब के उद्देश्य ही यही है कि कम से कम किसी शख़्स की मौत रक्त के अभाव में ना हो और इसी उद्देश्य के साथ वो समाज में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *