आवाज ए हिमाचल
17 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी, प्रोफेशनल और डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को डिग्री को पूरा करने और अंक सुधार करने का विशेष अवसर प्रदान किया है। इस फैसले को कार्यकारी परिषद की बैठक में 27 सितंबर मंजूरी दी गई थी। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर कोर्स के विद्यार्थी जो सत्र 2018-19 से पढ़ाई कर रहे हैं, इस विशेष मौके का लाभ उठा सकते हैं। बीटीए, बीटीटीएम, बीपीई, बीबीए, बीसीए, बीवॉक, बीएचएम, बीएड, पीजीडीसीए और डीसीए के विद्यार्थियों के लिए भी अवसर है।एमए, एमएमसी, एमकॉम, एमबीए, आचार्य, एमए और एमएससी मैथ, एमएड और एमए एजुकेशन के विद्यार्थी सत्र 2005-06 इस अवसर का लाभ ले सकेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर के लिए परीक्षा मार्च अप्रैल में करवाई जाएगी। प्रोफेशनल, डिप्लोमा और पीजी कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में विषम सेमेस्टर और अप्रैल, मई, जून 2026 में सम सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं होंगी। इस विशेष अवसर के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और प्रभाकर कोर्स के लिए फीस दस हजार रखी गई है। प्रोफेशनल और डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रत्येक सेमेस्टर की फीस बीस हजार और पीजी कोर्स के लिए पंद्रह हजार प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है।प्रदेश विश्वविद्यालय ने जून करवाई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि परिणाम विद्यार्थी अपनी आईडी के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। समाजशास्त्र में एमए के सभी नियमित बैच के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत सौ प्रतिशत रहा। जनवरी बैच के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 94.74 फीसदी रहा। समाजशास्त्र के दूसरे सेमेस्टर के नियमित बैच में सीबीसीएस पाठ्यक्रम का पास प्रतिशत 98.69 फीसदी रहा। गैर-सीबीसीएस पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चौथे सेमेस्टर के नियमित बैच के गैर-सीबीसीएस पाठ्यक्रम में सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा एमबीए ग्रामीण विकास के दूसरे सेमेस्टर के नियमित बैच में 100 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा। होटल प्रबंधन के दूसरे सेमेस्टर के नियमित बैच (फ्रेश) में पास प्रतिशत 92.37 प्रतिशत, पुनः परीक्षा देने वालों का पास प्रतिशत 86.96 प्रतिशत रहा। चौथे सेमेस्टर के नियमित बैच में पास प्रतिशत 87.88 प्रतिशत, छठे सेमेस्टर के नियमित बैच (फ्रेश) में पास प्रतिशत 70.37 प्रतिशत रहा। एमए अनुवाद के चौथे सेमेस्टर के नियमित बैच के सभी छात्र सफल रहे।