आवाज़ ए हिमाचल
11 अक्तूबर। यूजी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रदेश के कालेजों में कौशल विकास निगम ने अब एक नई पहल की है। इसमें ग्रेजुएशन एड ऑन कोर्स कर छात्र डिग्री के साथ एक स्किल बेस्ड सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं। प्रदेश के 25 कालेजों में इस एड ऑन कोर्स को करवाया जा रहा है। कौशल विकास निगम के अनुसार इस कोर्स को करने के बाद छात्र रोजगार भी हासिल कर सकते हैं,
और कोई छात्र यदि किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ भी देता है, तो उसके पास एक स्किल बेस्ड सर्टिफिकेट होगा। कौशल विकास निगम की ओर से छात्रों को यह नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है, जिसका कोई भी छात्र लाभ उठा सकते हैं। एनएसक्यूएफ की ओर से छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जा रहे हैं।