“यूजीसी का 7वां वेतन आयोग लागू किया जाए”

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरियाल, धर्मशाला।

25 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. हेमंत शर्मा ने सोमवार को अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और डिग्री कॉलेज नगरोटा वंगवां में संघ की वैठक बुलाई गई।

यह वैठक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय पठानिया की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के सहायक आचार्यों व व आचार्यों की समस्याओं, यूजीसी का 7वां वेतन आयोग को लागू करने बर्ष 2009 बैच के दौरान अनुबंध आधार पर लगे सहायक आचार्यों को करियर एडवांस स्कीम यूजीसी गाईडलाईन के तहत लाने, महाविद्यालय में एमफिल व पीएचडी की इंक्रीमेंट को लागू करवाने, प्रदेश में 79 महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों पर नियमित नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई।

ये भी पीढ़ें:- हिमाचल के 6,000 होमगार्डों का 5 हजार तक बढ़ेगा मासिक मानदेय  

प्रदेश महामंत्री डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा कि इन सब्बि मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने के लाइट लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश सरकार से आग्रह की इन मांगों को जल्द पूरा किया जाए।

इस अवसर पर डॉ. संजय पठानिया, डॉ. नरेश मनकोटिया, डॉ. अमित कटोच, प्रो. गोविंद, डॉ. मिथुन कुमार दत्ता, डॉ. पूजा राजपूत, डॉ. पवन ठाकुर, डॉ. संदीप राणा, डॉ. संजीव राणा, डॉ. शैली पारुल बड़वाल, डॉ. रचना, डॉ. सुनिता कटोच, डॉ. निकेश शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. अखिल गौतम, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. आशीष रंजन, डॉ. सचिन अवस्थी, डॉ. सतपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *