यूक्रेन में फंसे शाहपुर के अक्षित के पिता बोले बच्चे को विवि वाले कर रहे तंग, रोजाना के मांग रहे 50 डॉलर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।

26 फरवरी। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद वहां अलग- अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हिमाचल विद्यार्थी फंस गए हैं। सभी में डर का माहौल है। परिजन इन्हें फोन कर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। विद्यार्थी उन्हें सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे हैं। जो विद्यार्थी अभी वहां से नहीं निकल पाए हैं, वे हॉस्टल व घरों में छिपे हुए हैं। इन्हें बाहर निकलने को मना किया गया है। एटीएम तक जाने से भी रोक दिया गया है। वहीं कुछ विद्यार्थी गुरुवार को सुरक्षित लौट आए हैं। कार्किव की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के इर्द-गिर्द रूस की ओर से किए जा रहे जोरदार बम धमाकों की आवाज से एमबीबीएस प्रशिक्षु सहम उठे हैं।

जिला कांगड़ा की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की मनेई पंचायत के अक्षित डोगरा यूक्रेन के कार्किव में मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। वीरवार को भारत आने वाले थे, लेकिन रूस के हवाई हमले के बाद जहाज को वापस भेज दिया गया। बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए छात्रों को कार्किव में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में रखा है। घर वालों से संपर्क हो रहा है। अक्षित ने घर वालों को चिंता न करने के लिए कहा है।

अक्षित के पिता विनय डोगरा ने बताया कि उनके बेटे का फोन आया है। उन्होंने कहा कि उनको मेडिकल यूनिवर्सिटी वाले तंग कर रहे हैं। रहने के रोजाना 50 डालर मांग रहे हैं। साथ ही खाने के अलग पैसे देने के लिए कह रहे हैं।

उन्होंने विदेश मंत्री से मांग की है कि उनके बच्चों को सही से घर भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने डीसी कांगड़ा से भी मांग की है कि इस मसले पर विदेश मंत्रालय से संपर्क कर समस्या का हल निकालने की बात की जाए, ताकि वच्चों को हो रही ऐसी समस्या का हल हो सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *