आवाज़ ए हिमाचल
म्यांमार। म्यांमार में 2021 में तख्तापलट के बाद भारत की कंपनियों से वहां की सेना को इन दो सालों में 420 करोड़ के हथियार और उससे जुड़ा सामान मिला है। ये जानकारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट में उजागर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, तख्तापलट के बाद म्यांमार सेना ने एक बिलियन डॉलर (आठ हजार करोड़) के हथियार खरीदे हैं। ज्यादातर हथियार रूस, चीन और सिंगापुर की कंपनियों से खरीदे गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि म्यांमार सेना ने अपने ही लोगों पर इन हथियारों का इस्तेमाल किया है। म्यांमार सेना पर लगी पाबंदियों के बावजूद हथियारों की खरीद हुई है।
यूएन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले दो सालों में रूस ने चार हजार करोड़ रुपए के हथियार म्यांमार की सेना को दिए हैं। वहीं, चीन ने दो हजार करोड़ के हथियार म्यांमार सेना को बेचा है। भारत ने यूएन को अपना जवाब दिया है। भारत सरकार ने कहा कि हथियार देने का समझौता पिछली सरकार में हुआ था। एक बिलियन डॉलर में से 947 मिलियन डॉलर के हथियारों की डील सीधे म्यांमार की सेना से जुड़ी कंपनियों के साथ की गई। इसका मतलब ये है कि हथियार सप्लाई करने वाले देशों को पता था कि वे सीधे वहां की सेना के साथ डील कर रहे हैं।