आवाज ए हिमाचल
12 सितम्बर।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 की शुरुआत की गई है। इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के युवाओं को नेतृत्व, संवाद और राष्ट्र निर्माण से जोड़ना है।उप निदेशक मेरा युवा भारत ध्रुव डोगरा ने जानकारी दी कि यह क्विज जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव 2026 में युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आगे बढ़ने का अवसर देगा।उन्होंने प्रदेश के महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े युवाओं से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। साथ ही संस्थानों के प्रमुखों से युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित करने की अपील की।
ध्रुव डोगरा ने कहा कि पंजीकरण से युवाओं को न केवल इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा बल्कि वे भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।