आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा( कुठेड़ा )बिलासपुर
09 अप्रैल।एसीसी रामलीला ग्राऊंड में चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप में आज बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गए। जिसमे उन्होंने बच्चों और युवाओं को खेले जिंदगी में क्या मयाने रखती है उसके बारे में बताया। उन्होंने बताया की बरमाणा में पिछ्ले 15 सालों से कोई मैच या कोई खेल परियोगिता नहीं हुई है। आज जो हमारे बच्चे नशे की ओर बढ़ रहे है आज के बच्चों और युवाओं को नशे से दूर करने के लिए कहीं न कहीं खेलों का बहुत बड़ा हाथ है अगर इनको खेलों से दूर किया जायेगा तो बच्चे नशे की तरफ ही भागेंगे। बच्चों की लिए खेलें बहुत जरुरी है। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा संख्यान ने अपनी तरफ से 2100 की राशि बच्चों को खेलों के लिए दी।