युवाओं के लिए सेना में सेवाएं देने का मौका, पालमपुर में संयुक्‍त भर्ती 14 फरवरी से

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

01 फरवरी।भारतीय सेना की संयुक्त भर्ती कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर में 14 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर और मंडी की ओर से यह भर्ती होगी। इसमें सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर की ओर से 14 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक कांगडा और चंबा के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी तथा सोल्जर लिपिक/एसकेंटी वर्गों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से एक मार्च से 12 मार्च 2021 तक मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के युवावों के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी, सोल्जर लिपिक/ एसकेंटी तथा सोल्जर तकनीकी वर्गों के लिए भर्ती को आयोजन किया जाएगा। मापदंड और योग्यता के लिए अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

भर्ती के दौरान उम्मीदवारों कोविड नियमों के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उम्मीदवार अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ-साथ प्रत्येक प्रमाणपत्र कि दो-दो प्रतिलिपियां लेकर एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर भर्ती के स्थान पर पहुंचे।एडमिट कार्ड, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, 10/12 कक्षा पास प्रमाणपत्र, भर्ती अधिसूचना के अनुसार शपथ पत्र (एफिडेविट), निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र एनसीसी प्रमाणपत्र एवं खेल प्रमाणपत्र, डोगरा क्लास/ अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र, रिलेशन प्रमाणपत्र (सैनिक, भूतपूर्व सैनिक तथ विधवाओं के पुत्र के लिए ), धर्म प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की प्रति लानी होगी। भर्ती के लिए प्रवेश द्वार सुबह 05:30 बजे खुल जाएगा।  दौड़ का आयोजन सुबह सूरज निकलने पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सुबह पांच बजे से पहले प्रवेश द्वार के बाहर पहुंचना होगा।

सेना अधिकारियों ने जारी की एडवायजरी

सेना अधिकारियों ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वह किसी दलाल या असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं। भर्ती प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत किया गया है। फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करना या गलत जानकारी देना कानूनन अपराध है और पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए नशीले पदार्थ का सेवन करना कानूनन अपराध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *