18 दिसंबर। जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत नम्होल में स्थित कामधेनु हितकारी मंच में उद्योग विभाग की योजनाओं पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र उत्तम सिंह वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जोकि युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत 18 से 45 वर्ष तक की आयु के हिमाचली पुरुष और 50 वर्ष तक की महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। प्रदेश सरकार ने अब इस योजना में डेयरी फार्मिंग, पेट्रोल पंप, एंबुलेस, एग्रो टूरिज्म, टिश्यूकल्चर लैब जैसी नई
गतिविधियों को भी शामिल किया है ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें। योजना के अंतर्गत एक करोड़ रूपए तक की लागत के उद्यम अनुमोदित किये जा सकते हैं, जिसमें 60 लाख रूपए तक के उपकरणों पर पुरूष उद्यमियों को 25 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत और विधवाओं को 35 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। उत्पादन में आने के बाद 60 लाख तक के ऋण पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी उद्यमी को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इच्छुक युवा आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने शिविर के प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उत्रयन योजना,
राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन और अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र 01978-224248, प्रसार अधिकारी विकासखंड सदर 98179-97294, प्रसार अधिकारी विकास खण्ड घुमारवीं 98176-90041 तथा प्रसार अधिकारी विकासखण्ड झण्डूता 70188-80421 को संपर्क कर सकते है। इस शिविर में पशुपालन विभाग, कामधेनु हितकारी मंच के प्रधान नानक चन्द, सचिव जीत राम कौंडल व अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा अन्य बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए।