आवाज ए हिमाचल
29 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार हर वर्ग के निशाने पर है।इस बार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। जहां रोजगार न मिलने पर युवा और भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर प्रदेश की सरकार कब प्रदेश के युवाओं को रोजगार देगी। आखिर प्रदेश की सरकार इतनी संवेदनहींन क्यों हो गई है जहां आज हर वर्ग के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की भाजपा शासित सरकार ने साढ़े चार के अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं के साथ जो छलावा और धोखा किया है उससे प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है। प्रदेश सरकार ने 2017 में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए नौकरी निकाली थी वह आजतक नहीं भर पाई है। क्योंकि प्रदेश सरकार युवाओं के प्रति गंभीर नहीं है और सरकार सिर्फ बैकडोर एंट्री कर अपने चहेतों को नौकरी प्रदान कर रही है।
आज प्रदेश का युवा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ गया है जिसका खामियाजा अब भाजपा के नेताओं को सार्वजनिक मंचों पर शर्मिंदगी के साथ झेलना पड़ रहा है।ताजा मामला बीते कल मंडी का है जहां एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक को शर्मिंदा होकर मंच से भागना पड़ा। विधायक जी एक सभा को संबोधित कर रहे थे जहां एक युवक ने रोजगार को लेकर विधायक से सवाल पूछा तो भाजपा विधायक का अजीबोगरीब जबाब सुनने को मिला युवक के सवाल का जबाब देते हुए विधायक का कहना था कि हम कोरोना महामारी से जिंदा लौटकर आए हैं, लेकिन उसके बाद युवाओं ने इस पर हंगामा कर दिया।
युवाओं का हंगामा देखकर विधायक ने जी श्री राम का नारा लगाकर अपना भाषण समाप्त कर दिया।दरअसल लोक निर्माण विभाग में जेई के खाली पद को लेकर बेरोजगार और परेशान युवक ने सवाल पूछा था कि 2018 में जेई पद को लेकर टेस्ट दिया था लेकिन अब तक न तो परिणाम नहीं निकल पाया है न ही नौकरी मिल पाई है। आखिर यह पद कब भरे जाएंगे । जो अब विधायक और युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जयराम सरकार युवाओं, महिलाओं और कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं है और उनके रोजगार के साधन छीन लिए हैं। एक ओर जहां कोरोना ने आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है दूसरी ओर जयराम सरकार युवाओं के खिलवाड़ कर रही है जो सिर्फ जुमले और सपने दिखाती है उसे धरातल पर उतारने में असफल रही है। प्रदेश में आज 10 लाख से ज्यादा युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं। जयराम की मौजूदा सरकार 2017 से नौकरी के लिए आवेदन निकालती है और जब पेपर होता है तो उससे पहले ही वह लीक हो जाता है जिसमें सिर्फ शातिर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सिर्फ चुनिंदा लोगों को गिरफ्तार अपना पाला झाड़ती है और उसके बाद मामला दब जाता है। 2017 में जो सरकार ने वेकैंसी निकाली थी उस पर भी आज तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया है आम आदमी पार्टी आज सरकार से पूछना चाहती है कि आखिर प्रदेश के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा। पेपर के लिए जो युवाओं ने फीस भरी थी उसका परिणाम कब आएगा।