आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
27 अगस्त । नूरपुर उपमंडल में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स की टीम जल्द ही पंचायत स्तर पर नशा निवारण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत जहां युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे साथ ही उन्हें खेल व पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। यूथ अगेंस्ट ड्रग्स संस्था को इस अभियान को शुरू करने की इजाजत प्रदेश सरकार से भी मिल चुकी है। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की टीम ने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उपमंडल में नशा निवारण अभियान शुरू करने की अनुमति मांगी थी।
उन्होंने बताया कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही संस्था के प्रतिनिधि हर पंचायत में जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति रुझान बढाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नूरपुर उपमंडल में जिस तरह से नशे का कारोबार फैल रहा है उससे सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग हो रहा है। उन्होंने बताया कि नूरपुर के युवाओं को नशे से दूर रखा जाए इसके लिए संस्था प्रयास कर रही है और जल्द ही इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।