आवाज़ ए हिमाचल
संदीप महाजन, भटियात। प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता विट्ठल भारद्वाज ने भटियात विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय को अपना आवेदन भेजकर टिकट मांगा है। बताया जा रहा है कि करीब 25 साल बाद भटियात विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के किसी नए चेहरे ने टिकट के लिए आवेदन किया है।भारद्वाज के टिकट आवेदन से भटियात विधानसभा क्षेत्र में नए समीकरण बन गए हैं।
यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने से पहले आवेदन मांगें हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह साफ किया है कि बिना आवेदन के किसी को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। अहम यह है कि इस बार कांग्रेस आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ले रही है। अब तक प्रदेश कि 68 विधानसभा क्षेत्रों से कई आवेदन आ चुके हैं। इस बार टिकट के लिए आवेदन करने वालों में युवाओं की संख्या अधिक है।
अगर बात करें भटियात की तो पिछले 25 साल से कांग्रेस के एक ही नेता वहां रहे हैं ऐसे में एक नए युवा चेहरे के तौर पर बिट्ठल भारद्वाज वहां चुनौती बन कर खड़े हो चुके हैं इस बात से भी मना नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस कहीं न कहीं इस बार हारने वाले नेताओं को हटाकर युवा चेहरों को आगे ला सकती है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं पर दांव खेलती है या वही पुराने चेहरे सामने आते हैं।