यादविंद्र गोमा ने जयसिंहपुर में कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

04 फरवरी।आयुष, युवा सेवाएं और खेल, कानून एवं विधि परामर्शी मंत्री, यादविंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।आयुष मंत्री, 39वें जन्मदिन पर जयसिंहपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे।गोमा ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने तथा इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजन करने और सम्मान देने के लिए लोगों तक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर के लोगों का आशीर्वाद तथा स्नेह उन पर हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास और प्यार को पार्टी शीर्ष नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मोहर लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल कर तीन प्रमुख विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गई है उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा जनसेवा के लिये समर्पित हैं और रुके हुए, जनहित तथा सामाजिक कार्यों को अपने सामर्थ्य तथा योग्यता के अनुरूप पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्षों में जयसिंहपुर हलके में मुख्यमंत्री के सहयोग से विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरी क्षमता से लोगों की मांग के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके के लिये आज तक जो भी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी उसे पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर सिविल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।यादविंद्र गोमा के जन्मदिन पर बधाई देने के लिये हजारों की संख्या में लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर पर वॉलीबॉल, कब्बडी, महिलाओं के लिये रस्साकशी, रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी शिविर का आयोजन किया गया। यहां लगाये गये रक्तदान शिविर में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। मंत्री ने इस अवसर पर आयुष विभाग और माता आशापुरी के कैलेंडर का विमोचन किया। आयुष विभाग ने मंत्री को तेजपत्ता का पौधा भेंट किया। ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री बड़ा पहनाकर सम्मान किया। मंत्री ने इस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा लाए केक भी काटे।गोमा ने इस अवसर पर जयसिंहपुर विधान से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदर्शन करने वाले और मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में मंत्री के पिता पूर्व विधायक मिलखी राम गोमा, माता विद्या देवी, धर्मपत्नी नीलम गोमा, भाई त्रिभुम गोमा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल, एडीएम संजीव ठाकुर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा, संजय ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक ठाकुर, ओएसडी आयुष सुमित पठानिया, ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश भारद्वाज एसडीएमओ डॉ. अनिता शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *