आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट से उल्ट कहा है कि इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है। स्काईमेट ने सोमवार को ही देश में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया था। मौसम विभाग की मानें, तो अगर बारिश सामान्य रहती है, तो देश में फूड ग्रेन प्रोडक्शन भी नॉर्मल ही रहने का अनुमान है। यानी इससे महंगाई से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने बताया कि मानसून में लॉन्ग पीरियड एवरेज (एलपीए) की 96 फीसदी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि मई के अंतिम हफ्ते में मानसून का अगला अपडेट आएगा।
वहीं अल-नीनो के असर पर कहा कि, इस साल अल-नीनो का असर मानसून सीजन के दूसरे हाफ में दिख सकता है। अल-नीनो की स्थिति जरूर बनेगी, लेकिन यह बहुत ताकतवर नहीं, बल्कि मॉडरेट होगा। इसलिए इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी अल-नीनो साल खराब मानसून साल नहीं होते हैं, बीते 40 फीसदी अल-नीनो साल सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश वाले रहे हैं।