आवाज़ ए हिमाचल
04 सितम्बर । हिमाचल में 7 सितंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में भू-स्खलन और प्राकृतिक आपदाओं का अंदेशा जताया जा रहा है। राज्य में मौसम 9 सितंबर तक खराब बना रहेगा लेकिन सात सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी एडवाइजरी में स्थानीय व पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है। राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में भी दोपहर बाद करीब दो से तीन घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई।