आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। मैदानों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी पसीना छूटना शुरू हो गया है। प्रचंड धूप के बीच लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे है। गर्मी से बचने के लिए लोग शीत पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान चढऩे से ऊना और जिला बिलासपुर के बरठीं का अधिकतम पारा 40 डिग्री पार हो गया है।
रविवार को प्रदेश के 15 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार से पूरे प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का यलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 23 से 25 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में प्रचंड धूप पड़ रह रही है।