आवाज़ ए हिमाचल
2 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, चंबा और सोलन के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को फिर से बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में तीन से सात दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में चार व पांच जनवरी को अनेक स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।
मैदानी इलाकों में दो दिनों के दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह के समय मौसम खराब बना रहा। इस दौरान भुंतर के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा चार डिग्री की बढ़ोतरी आंकी गई है। कल्पा में तीन, सुंदरनगर, हमीरपुर और चंबा के तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रो में शनिवार से मौसम करवट ले लेगा। तीन से सात जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश में चार व पांच जनवरी को मौसम कहर बरपा सकता है।