आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।धर्मशाला से मनाली जा रहे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के चौपर को मौसम खराब होने के चलते अचानक मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर के डोहग हेलीपैड में उतरना पड़ा।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस दौरान डोहग हेलीपैड पर रुके।मुख्यमंत्री इस दौरान हेलीपैड के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों के पास पहुंच गए तथा उनके साथ क्रिकेट खेला।मुख्यमंत्री को अपने साथ खेलता देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।इसके बाद, मुख्यमंत्री मण्डी के कंगनीधार हेलीपैड से सड़क मार्ग से मनाली के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसडीएम जोगिन्द्रनगर मनीष चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे।