मौनी बाबा कुटिया में धूमधाम से मनाया गुरुपर्व

Spread the love

बोले- अज्ञानरूपी अन्धकार को मिटाकर ज्ञानरूपी प्रकाश की ओर ले जाता है गुरु

आवाज ए हिमाचल

नादौन (फतेहपुर)। नादौन के (फतेहपुर) जलाड़ी में स्थित पूज्य मौनी बाबा कुटिया में व्यासोत्सव (गुरुपर्व) पूर्ण श्रद्धा व भक्ति-भाव से प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रो. रत्न चन्द शर्मा की देखरेख में धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर गुरु महिमा और विविध विषयों से अवगत करवाने हेतु सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रो. हरदेव जम्वाल, डीएम साईं कॉलेज कल्लर के डायरेक्टर राजेश कपिल, सोमराज शास्त्री, संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया, जेबीटी शिक्षक अनिल कुमार, सज्जन कुमार, रवि डोगरा सहित व्याख्यानकर्ता छात्र शौर्य पंडित, आयूष शर्मा, शौर्य पाठक, वासुदेव, हर्ष, आदित्य और रुद्रांश विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इन सभी ने सामूहिकगीतापाठ, हवन-यज्ञ के उपरांत विविध विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की, जिसमें पूज्य मौनी बावाजी का जीवन दर्शन, ज्ञान के अवतार महर्षि वेदव्यास, संध्या-उपासना में आसन, प्राणायाम, विशेषतया नाडीशोधन, सूर्य-अर्घ्य के लाभ, जाप/कीर्तन, गीतापाठ का शरीर और मन पर प्रभाव आदि व्यक्तित्व विकास में बाल-साधकों के उपयोगी बिन्दुओं पर संवाद स्थापित किया गया। ये सभी विषय भक्तों और साधकों को उत्तम संस्कारों से संस्कारित करने हेतु प्रस्तुत किए गए।

 

इस उपलक्ष्य पर संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने मंच संचालन किया। उन्होनें बताया कि हमारे जीवन में गुरु का स्थान सर्वोत्तम है, क्योंकि गुरु ही सूर्य के समान स्वयं तपकर अपने शिष्यों को अज्ञानता के अंधेरे से निकालकर ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करता है। अंत में प्रो. रत्न चंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विविध स्थानों से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहुंचे साधकों और भक्तों को पूज्य मौनी बाबा के उपदेशों व सिद्धांतों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मौनी बाबा आज भी गुरु के रूप में हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *