आवाज़ ए हिमाचल
चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की बुधवार को मौत की खबर आने के एक दिन बाद ही गुरुवार को उसका नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह अमरीका में यूएन हेडक्वार्टर के बाहर खड़े होकर कनाडा में खालिस्तान रेफरेंडम की बात कर रहा है। हालांकि इस वीडियो में पन्नू ने अपनी मौत के बारे में सामने आई खबरों का कोई जिक्र नहीं किया है। न ही कार एक्सीडेंट को लेकर कुछ कहा है। ऐसे में यह वीडियो वाकई मौत की खबर के बाद का है या पहले का, इसको लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो के बाद भी पन्नू के जिंदा या मरने के बारे में असमंजस बना हुआ है। पन्नू का जो नया वीडियो जारी हुआ है, उसमें पन्नू शुरुआत में यह तो कहता है कि आज तारीख पांच जुलाई है, लेकिन उसमें किसी साल का जिक्र नहीं है। वहीं वीडियो के ऊपर जरूर पांच जुलाई, 2023 लिखा गया है।
वहीं पन्नू के तारीख पांच जुलाई कहने और फिर अपनी बात शुरू करने के बीच भी थोड़ा गैप है, जिसको लेकर वीडियो के एडिटेड होने की भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। उधर, एक समाचार पत्र ने गुरुवार को पन्नू से बात होने का दावा किया है। उस बातचीत में पन्नू ने कहा कि मैं जानता हूं कि भारत की सरकार मौजूदा हालात से कितनी निराश है। गुरु की कृपा से हम पंजाब को भारत के कब्जे से छुड़ा लेंगे। खालिस्तान रेफरेंडम का अपना शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलन जारी रखेंगे।